15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सीरिया में फलस्तीनी शरणार्थियों में फैला टायफाइड”

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर में टायफाइड फैल गया है और इसके कम से कम छह मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यह जानकारी फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने दी. यूएनआरडब्ल्यूए के प्रवक्ता क्रिस्टोफर गुन्नेस्स ने कल बताया कि यर्मोक शिविर […]

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर में टायफाइड फैल गया है और इसके कम से कम छह मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यह जानकारी फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने दी. यूएनआरडब्ल्यूए के प्रवक्ता क्रिस्टोफर गुन्नेस्स ने कल बताया कि यर्मोक शिविर में विस्थापित फलस्तीनी शरणार्थिओं और सीरियाई नागरिकों को रखा गया है. एजेंसी के कर्मियों को यर्मोक के पूर्वी इलाके याल्दा में आठ जून के बाद से पहली बार जाने का मौका मिला है.

यूएनआरडब्ल्यूए ने बताया कि उसने यर्मोक, याल्दा, बाबीला और बेइत सहम में टायफाइड के मामलों की पुष्टि की है और वह सीमित चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए अधिकृत है. प्रवक्ता ने कहा, ‘यूएनआरडब्ल्यूए की प्राथमिकता यर्मोक में नागरिकों को मानवीय मदद मुहैया कराने की रही है.’ यूएनआरडब्ल्यूए ने बताया कि जब इस्लामिक स्टेट के लडाके अप्रैल में शिविर में आए थे तब वहां 18,000 शरणार्थी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें