Advertisement
तैयारी के साथ आ रही हैं लड़कियां
कोलकाता. पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का मानना है कि आजकल सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अधिक तैयारी के साथ पहुंचती हैं. मिस दिवा 2015 और मिस दिवा यूनिवर्स 2015 की मेजबानी और प्रतिभागियों की निगरानी कर रही लारा ने बताया कि उन्हें लगता है कि आज लड़कियां कुछ ज्यादा तैयारी के साथ पहुंचती […]
कोलकाता. पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का मानना है कि आजकल सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अधिक तैयारी के साथ पहुंचती हैं. मिस दिवा 2015 और मिस दिवा यूनिवर्स 2015 की मेजबानी और प्रतिभागियों की निगरानी कर रही लारा ने बताया कि उन्हें लगता है कि आज लड़कियां कुछ ज्यादा तैयारी के साथ पहुंचती हैं और पिछली प्रतियोगिताओं और प्रतिभागियों को देखकर अभ्यास किये रहती हैं.
37 वर्षीय अभिनेत्री का यह भी मानना है कि प्रतिभागियों का अंतिम लक्ष्य हिंदी सिनेमा जगत में अभिनय करना नहीं होना चाहिए. लारा दत्ता ने कहा कि खिताब जीतने से आपको दिशा मिलती है और आप हिंदी फिल्म जगत पहुंच जाते हैं, लेकिन इसके लिए आपने प्रतियोगिता में भाग और प्रशिक्षण नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतना और अपने देश के लिए प्रतिनिधि होना पूरी तरह से एक अलग प्रयास है, जिस पर लड़कियों को ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement