16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्टर में दागे मोर्टार, एक ग्रामीण घायल

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य क्षेत्रों और सेना की चौकियों पर कल रात से गोलाबारी की और इसके अलावा पुंछ जिले में भी गोले दागे जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और जम्मू जिलों के पुंछ, बालाकोट, हमीरपुर, आर एस पुरा और अरनिया […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य क्षेत्रों और सेना की चौकियों पर कल रात से गोलाबारी की और इसके अलावा पुंछ जिले में भी गोले दागे जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और जम्मू जिलों के पुंछ, बालाकोट, हमीरपुर, आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की.

यह लगातार 10वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. अगस्त में अब तक 2003 के संघर्षविराम समझौते का 45 दफा उल्लंघन हो चुका है. इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक 240 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है.

रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज दोपहर एक बजे से पुंछ सेक्टर के हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर 82 एमएम के मोर्टार बम दागे. प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले पुंछ जिले में एलओसी के बालाकोट क्षेत्र में हल्की फुल्की गोलीबारी हुई थी. उन्होंने कहा, हमने गोलीबारी का उचित और प्रभावी तरीके से जवाब दिया.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच सीमा चौकियों (बीओपी) पर कल रात 10 बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार बमों का इस्तेमाल करते हुए रक रक कर गोलीबारी शुरु कर दी.

प्रवक्ता ने कहा, शुरुआत में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. बाद में रेंजरों ने मोर्टार बम भी दागे. जब कोई विकल्प शेष नहीं बचा, तो बीएसएफ के जवानों ने उचित रुप से जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा, गोलीबारी और गोलेबारी आज सुबह पांज बजे तक जारी रही. बीएसएफ ने अभी तक किसी जवान के हताहत होने या अन्य किसी प्रकार की क्षति होने की कोई सूचना नहीं दी है.

उन्होंने बताया कि हालांकि अरनिया सेक्टर के साई खुर्दिन में एक आम नागरिक के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान 38 वर्षीय सुभाष चंद्र के रुप में की गई है. उसका आर एस पुरा के सरकारी उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्षेत्र में बार बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दो दिन में छह लोग मारे जा चुके हैं, जिस पर भारत ने कडा विरोध दर्ज कराया.

जम्मू में जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल मनीष मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर और बालाकोट में रात भर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और सीमा चौकियों एवं असैन्य इलाकों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागे. कर्नल मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में कल रात 12 बजकर 45 मिनट से देर रात के बाद साढे तीन बजे तक 82 एमएम के मोर्टार दागकर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बालाकोट सेक्टर में कल रात सात बजे से आधी रात तक 120 एमएम के मोर्टार बम दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने कहा, हमने दोनों स्थानों पर प्रभावशाली तरीके से जवाबी कार्रवाई की. ताजा रिपोर्ट के अनुसार हमारे बल का कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. पाकिस्तानी सैनिकों ने 16-17 अगस्त की दरमियानी रात को पुंछ जिले के सोजियां और मंडी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और सीमा चौकियों तथा रिहाइशी बस्तियों पर भारी मशीनगनों (एचएमजी) से गोलीबारी की तथा 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागे थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल बालाकोट सेक्टर में भी गोलेबारी की थी.

पाकिस्तानी सैनिकों ने 16 अगस्त को पुंछ और राजौरी जिलों में सीमा चौकियों और रिहाइशी बस्तियों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम, एचएमजी और आरपीजी दागे थे जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी और पांच लोग घायल हो गये थे. पाकिस्तान की ओर से 15-16 अगस्त के बीच पुंछ जिले में पुंछ, सोजियां, बालाकोट, हमीरपुर, मंडी सेक्टरों में और राजौरी जिले के मांजाकोट सेक्टर में 110 किलोमीटर लंबी सीमा पर स्थित क्षेत्रों पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ भारतीय चौकियों और रिहाइशी बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलेबारी में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गए थे. पिछले महीने संघर्ष विराम की 19 घटनाओं में तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी और 14 अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें