कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलतली में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत की घटना के अगले ही दिन जिले के जयनगर के मनीरहाट में जहरीली शराब पीने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि गंभीर अवस्था में ग्यारह लोगों को जयनगर नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओ पार्थ आचार्य ने बताया कि इन लोगों को स्थानीय देसी शराब की दुकान से शराब पीने के बाद उल्टी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर जिला अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद जयनगर की सांसद प्रतिमा मंडल ने अस्पताल जाकर लोगों की स्थति की जानकारी ली. दो दिनों पहले ही कुलतली इलाके के राधावल्लभपुर गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी तथा पचास से ज्यादा लोगों को गंभीर अवस्था में बांगुर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.