15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का बंगाल बंद आज, सरकार से टकराव की आशंका

कोलकाता: पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग कॉलेज में छात्र की हत्या, कटवा में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, आराजकता का माहौल, महिलाओं पर बढ़ता अत्याचार, पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में नाकामी जैसे मुद्दों पर मंगलवार को कांग्रेस ने बंगाल बंद का एलान किया है. […]

कोलकाता: पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग कॉलेज में छात्र की हत्या, कटवा में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, आराजकता का माहौल, महिलाओं पर बढ़ता अत्याचार, पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में नाकामी जैसे मुद्दों पर मंगलवार को कांग्रेस ने बंगाल बंद का एलान किया है. 12 घंटे का यह राज्यव्यापी बंद मंगलवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक होगा.
आपातकालीन परिसेवाओं, हज यात्रियों व कांवरियों के वाहनों को बंद से छूट दी गयी है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को रास्ते पर उतर कर बंद को सफल बनाने का निर्देश दिया है. उधर, बंगाल बंद को लेकर कांग्रेस और राज्य सरकार के बीच तलवार खींच चुकी है. कांग्रेस ने जहां बंगाल बंद को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, राज्य सरकार ने भी बंगाल बंद को नाकाम करने की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री ने बंद के दौरान काम पर नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लेने की चेतावनी दी है.
राज्य सरकार के इस एलान को कोलकाता नगर निगम प्रशासन भी अपने यहां लागू करेगा. निगम के सभी कर्मियों को बंद के दौरान काम पर आने की हिदायत कर दी गयी है. जो निगम कर्मचारी बंद के दौरान काम पर नहीं आयेंगे, निगम प्रशासन ने राज्य सरकार की तरह उनका भी एक दिन का वेतन काट लेने की चेतावनी दे डाली है. मेयर शोभन चटर्जी ने सभी मेयर परिषद सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. कोलकाता नगर निगम में लगभग 35 हजार कर्मचारी हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

बंगाल बंद को केंद्र कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बंद के समर्थन में एवं लोगों से बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए सोमवार को राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. महानगर के चांदनी इलाके से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान व चौरंगी विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इमरान खान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें