14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी

चोरों ने प्रोफेसर के घर में ही खाया खाना और छोड़ गये जुठे बरतन दुमका : नगर थाना क्षेत्र में दुमका रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक प्रोफेसर के घर में बीती रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर के ताले को तोडकर अंदर रखे बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गये […]

चोरों ने प्रोफेसर के घर में ही खाया खाना और छोड़ गये जुठे बरतन
दुमका : नगर थाना क्षेत्र में दुमका रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक प्रोफेसर के घर में बीती रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर के ताले को तोडकर अंदर रखे बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गये सामानों की कीमत लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार शुक्रवार 14 अगस्त को सपरिवार रांची चले गये थे. सुबह 6.30 बजे उन्हें उनके पडोसी द्वारा सूचना दी गयी कि उनके घर के मुख्य दरवाजे और ग्रील के दो ताले टुटे हुए हैं.
करीब 8.25 बजे दुमका पहुंचने पर उन्होंने देखा कि अंदर बेडरु म का भी ताला टूटा हुआ है और अंदर लॉकर को भी तोडकर मूल्यवान सामानों की चोरी कर ली गयी है. अलमीरा को तोडने के लिए उसे पलंग पर गिरा दिया गया था. सारे पलंग के गद्दे उठाकर अंदर से सामान निकाल कर बिखरा दिया गया था. डॉ विजय ने बताया कि घर से 32 इंच की एलईडी टीवी, चार जोडे सोने के टॉप्स, सोने के दो नोजपीन, तीन जोडी चांदी के पायल, दो नोकिया मोबाइल एवं तकरीबन 35 कीमती साडियों की चोरी की गयी है.
इत्मिनान से की थी चोरी
जिस तरीके से घर के सामान बिखरे हुए थे और एक एक कर हर जगह से कीमती सामान खोज खोज कर निकाला गया था, उससे यही लगता है कि चोरों ने घर में किसी के न रहने का बडे इत्मीनान से फायदा उठाया था. एक एक कर विभिन्न कमरों के ताले तोड डाले थे. सभी पलंग से गद्दे उठाकर उसके अंदर से कीमती सामान को ढूंढ निकाला था. जो जेवर रोल्ड गोल्ड के थे, उसे वे फेंक कर चले गये थे. चोरों ने रात में वारदात के क्रम में चोरों ने वहीं खाना खाया था और जुठे वर्त्तन छोड गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें