13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना

सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर नगर के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से भव्य जलाभिषेक यात्र निकाली गयी, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने हिस्सा लिया. बारिश के बीच भक्तों के बोल बम के जयकारे के साथ मंदिर परिसर से जलाभिषेक यात्र निकली, जिसमें शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मौसम […]

सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर नगर के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से भव्य जलाभिषेक यात्र निकाली गयी, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने हिस्सा लिया. बारिश के बीच भक्तों के बोल बम के जयकारे के साथ मंदिर परिसर से जलाभिषेक यात्र निकली, जिसमें शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

मौसम की प्रतिकूलता के बीच भोले के भक्ति गीतों पर भीगते-नाचते जयकारा लगाते शिवभक्तों का कारवां मंदिर परिसर से चकनूर, सैदपुर, बगही, अनंत मिर्जापुर चौधरानीबाग, मानुपुर, इशुपुर होते हुए अंबिका भवानी घाट आमी पहुंचा, जहां भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी, फिर जलभरी कर मां अंबिका का दर्शन करते हुए श्रद्धालु राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के सहारे पुन: मंदिर परिसर पहुंचे ,

जहां घंटों पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर अपने मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. दिन भर मंदिर परिसर शिवभक्तों से गुलजार दिखा. अमरेंद्र चौरसिया, तनुज सौरभ, अंकित, राहुल, प्रमोद, पुन्नू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के बीच पेय पदार्थ का वितरण किया. देर शाम तक व्रतधारी महिलाओं की भीड़ से मंदिर खचाखच भरा दिखा. मंदिर परिसर में आयोजित अष्टयाम की देर शाम समाप्ति हुई,

जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.चप्पे-चप्पे पर दिखा सुरक्षा का इंतजाम : शक्तिपीठ स्थल, आमी में तीसरी सोमवारी को सुरक्षा का बेहतर इंतजाम दिखा. चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था दिखी. मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह की चारों ओर के इलाकों सहित पूरे मंदिर परिसर में सफेद वरदी धारी पुरुष व महिला पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति दिखी. जगह-जगह पर पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को नियंत्रित करते नजर आये. बताते चलें कि दूसरी सोमवारी को शक्तिपीठ स्थल आमी व गुप्तेश्वर नाथ मंदिर चकनूर में सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम नहीं होने पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर छापी थी,

उसके बाद तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुरक्षा का प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया. भक्त के प्रयास से बदल रही है मंदिर की सूरत : नगर के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर की सूरत बदल रही है एवं मंदिर को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है. एक भक्त के आर्थिक सहयोग से मंदिर में अवस्थित शिवलिंग की चारों ओर दीवार पर टाइल्स लगाया गया है, जिससे मंदिर की रौनक बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें