मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फैंटम’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. उनका कहना है कि ‘फैंटम’ का विषय ऐसा है कि उन्हें उसकी पाकिस्तान में रिलीज में समस्याएं आने का पहले से अंदेशा था. कैटरीना अभिनीत इस फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज पर प्रतिबंध की मांग की है. उसने आरोप लगाया है कि फिल्म में उसके देश के खिलाफ ‘दुष्प्रचार’ किया गया है. फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
कैटरीना ने कहा, ‘ यह तर्कसंगत है कि पाकिस्तान को इस फिल्म से समस्या होगी. एक व्यक्ति गलत कर रहा है और देश गलत नहीं कर रहा. फिल्म का एक खलनायक पाकिस्तान से हो सकता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पाकिस्तान एक खलनायक देश है.’
उन्होंने कहा,’ उनका (कबीर) मानना है कि देश को भुगतना पडा है लेकिन यह नहीं कि देश खराब है. दोनों देशों के बीच काफी संघर्ष और उथल पुथल रहा है इसलिए इस बारे में कहानियां होंगी.’ उन्होंने कहा कि फिल्म मुम्बई आतंकवादी हमले पर आधारित एक काल्पनिक फिल्म है लेकिन इसके तथ्य सही हैं.
कैटरीना और सैफ दोनों ही इस फिल्म में एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म के अलावा कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में नजर आयेंगी.