पटना: बिहार के आरा जिले में मंगलवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नहीं शामिल होने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए नीतीश पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वे नहीं चाहते हैं कि बिहार का विकास हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को आरा में बिहार के लिए बड़ी सौगात की घोषणा करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री इस घोषणा का साक्षी नहीं बनना चाहते हैं. इसलिए वे आरा नहीं जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कल झूठा साबित हो जाएंगे जब प्रधानमंत्री बिहार के आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगे.
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह चली है. केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए तत्पर है, लेकिन राज्य सरकार का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है. कुछ दिन पहले पटना में प्रधानमंत्री ने पटना में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया था कल आरा में बिहार की कई सड़क योजनाओं की शुरूआत करेंगे. उन्होने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
उल्लेखनीय है कि आज जनता दरबार के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सहरसा रैली के मद्देनजर कल बिहार की यात्र पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए वे पटना एयरपोर्ट पर तो जाएंगे, लेकिन उनके साथ आरा के कार्यक्र म में शामिल नहीं होंगे. नीतीश ने कहा कि आरा के कार्यक्र म में हिस्सा लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल महागंठबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी है. मुङो दूसरों की रैली से क्या लेना-देना है.