पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी पारा तेजी से बढ़ने लगा है. चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने प्रचार अभियान को तेज करते हुए एक दूसरे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को जनता के दरबार कार्यक्र म के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सहरसा रैली के मद्देनजर कल बिहार की यात्र पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए वे पटना एयरपोर्ट पर तो जाएंगे, लेकिन उनके साथ आरा के कार्यक्र म में शामिल नहीं होंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि आरा के कार्यक्र म में हिस्सा लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल महागंठबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी है. मुङो दूसरों की रैली से क्या लेना-देना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम संभवत: आखिरी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि 30 को महागठबंधन की स्वाभिमान रैली आयोजित की गयी है और इसमें गैर एनडीए दलों को भी आमंत्रित करने को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की स्वाभिमान रैली ऐतिहासिक होगी और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महागठबंधन की कल एक और बैठक बुलायी गयी है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी. नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री चुनाव आते ही रोज यहां प्रेस वार्ता करने में व्यस्त हैं. उन्होंने एनडीए के केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक की योजनाओं में कुछ भी नया नहीं है. अभी तक का कोई भी वादा केंद्र ने पूरा नहीं किया है. सरकार के मंत्री अधिक से अधिक मीडिया कवरेज पाने में व्यस्त हैं, जबकि सरकार आरएसएस चला रही है.
पीएम मोदी कल आयेंगे बिहार, कई बड़े आर्थिक पैकेज का करेंगे एलान
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अगस्त को अपने बिहार दौरे के दौरान बड़े आर्थिक पैकेज का एलान करेंगे. यह एक लाख करोड़ का भी हो सकता है या उससे भी अधिक. वे रविवार को भाजपा के विधि-विधायी प्रकोष्ठ की ओर से रवींद्र भवन में आयोजित अधिवक्ता महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं की सुख- सुविधा के लिए हर जिले को सालाना एक करोड़ रु पये दिये जायेंग़े मोदी ने कहा कि 18 अगस्त को आरा और सहरसा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है.
इस दिन वे बिहार के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगे. पहले ही वे कह चुके हैं कि यह पैकेज 50 हजार करोड़ से अधिक का होगा. अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष दर्जे से भी अधिक लाभ मिलनेवाला है. सरकार बनने पर व्यापारी दुर्घटना बीमा के तर्ज पर अधिवक्ताओं को पांच लाख रु पये मिलेंगे. वकीलों के लिए पेंशन की व्यवस्था का भी प्रयास होगा. साथ ही हर जिले में वकीलों के लिए बेहतर लाइब्रेरी हो, इसमें वकील व सरकार दोनों का अंशदान होगा. उन्होंने सूबे में भाजपा की सरकार बनाने व परिवर्तन में अभी से जुड़ जाने को कहा. उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार विकास के लिए तत्पर है. महात्मा गांधी सेतु के समांतर नया पुल बनेगा. राज्य सरकार कब तक लड़ेगी. 25 साल बाद यह मौका आ रहा है कि केंद्र व राज्य में एक ही दल की सरकार हो.