14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति के बगैर विकास संभव नहीं

दुमका :स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में उन्होंने नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और कहा कि अमन-चैन के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. लोक कल्याणकारी, संवेदनशील, पारदर्शी व […]

दुमका :स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में उन्होंने नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और कहा कि अमन-चैन के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. लोक कल्याणकारी, संवेदनशील, पारदर्शी व बेहतर प्रशासन की स्थापना तथा विकास में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसके लिए सरकार सूचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रशासन को सर्वसुलभ व पारदर्शी बनाने की पक्षधर है.

प्रशासनिक सुधार की दिशा में समान कार्य प्रकृति वाले विभागोंे को एकीकृत किया गया है, जिससे 43 की जगह अब 31 विभाग हो गये हैं. इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया आसान होगी. राज्यपाल ने कहा कि 10 वीं में पढ़ने वाले एसटी-एससी छात्र छात्राओं को एलईडी आधारित सोलर स्टडी लैंप उपलब्ध करवाया जायेगा. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को इसी वित्तीय वर्ष से मुफ्त टैबलेट दिये जायेंगे. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में तकनीकी विश्वविद्यालय तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.

राज्यपाल ने कहा कि तसर रॉ सिल्क उत्पादन में झारखंड अग्रणी है, जिसमें संप का बड़ा योगदान है. इसे और विस्तार देने के लिए 4860 रेशम उत्पादकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. केंद्र सरकार के मेगा हैंडलूम कलस्टर योजना से गोड्डा व आसपास के एक लाख बुनकरों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर एमओयू किया गया है, जिसे दो साल में पूरा किया जायेगा. इससे संप एवं छोटानागपुर के बहुत बड़ी आबादी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जा सकेगा तथा आर्थिक विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय उर्जा के स्त्रोतों का पूर्ण उपयोग किया जायेगा.

सभी सरकारी भवन की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा. इको टूरिज्म को विकसित करने की सरकार की योजना है. राज्यपाल ने कहा कि मलूटी मंदिर के जीर्णोद्धार, संरक्षण एवं विकास के लिए आइटीआरएचडी के साथ सरकार ने एमओयू किया है. समारोह के अंत में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें