20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध क्वाट्र्ज पत्थर लदा डंपर पकड़ाया

माह से घोरमारा के पास जंगल में हो रहा था अवैध खनन त्नग्रामीणों ने डंपर के पकड़कर पुलिस के हवाले किया डुमरी. निमियाघाट थाना के घोरमारा में रविवार को ग्रामीणों ने अवैध क्वाट्र्ज पत्थर लदे एक डंपर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं एक अन्य डंपर भाग निकला. निमियाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि […]

माह से घोरमारा के पास जंगल में हो रहा था अवैध खनन

त्नग्रामीणों ने डंपर के पकड़कर पुलिस के हवाले किया
डुमरी. निमियाघाट थाना के घोरमारा में रविवार को ग्रामीणों ने अवैध क्वाट्र्ज पत्थर लदे एक डंपर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
वहीं एक अन्य डंपर भाग निकला. निमियाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. डुमरी वन प्रक्षेत्र में निमियाघाट थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप जंगल से बीते दो माह से क्वाट्र्ज पत्थर का अवैध कारोबार हो रहा था.
ग्रामीणों ने कई बार इसकी सूचना डुमरी वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों को दी थी. कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने रविवार को पत्थर लदे डंपर को पकड़ने का निर्णय लिया. निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा ने बताया कि मामला वन व खनन विभाग से संबंधित है. दोनों विभाग के पदाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गयी है. इधर, इस मामले में डुमरी के वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अभी क्षेत्र से बाहर हैं. डुमरी पहुंचने के बाद इस विषय में कुछ कह सकते हैं.
चचेरे देवर का विधवा भाभी से प्रेम विवाह
बगोदर. बगोदर थानांतर्ग उल्लीबार के मोहन मंडल (पिता बिशुन मंडल) का विवाह रिश्ते में चचेरी विधवा भाभी मीना देवी के साथ शनिवार को बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर में कराया गया़ विवाह कार्यक्रम में उल्लीबार समेत अन्य गांवों के लोग शामिल थ़े भाजपा नेता प्रयाग प्रसाद मंडल के अनुसार थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के मोहन मंडल की पुत्री मीना देवी की शादी उल्लीबार गांव में हुई थी़ मीना के पति का निधन हो गया था़ बाद में उसकी शादी चचेरे देवर मोहन मंडल के साथ कराने का निर्णय लिया गया. इस बाबत 15 अगस्त को उल्लीबार गांव में पंचायत हुई़ पंचों ने मीना देवी का विवाह मोहन मंडल से कराने का निर्णय लिया़ पंचायत में प्रयाग प्रसाद मंडल, गोवर्धन मंडल, सुरेश यादव, युगल मंडल, चेतलाल मंडल, घनश्याम मंडल, चंद्रिका मंडल, बंधन महतो आदि थे.
माधोपुर में वज्रपाज से मवेशी की मौत
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के माधोपुर में रविवार को बारिश के दौरान वज्रपात से द्वारिका दास की गाय की मौत हो गयी. घटना में घर के सदस्य बाल बाल बच गये. मुखिया जानकी राम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
शिव मंदिर में रूद्राभिषेक आज
गिरिडीह. शहरी क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति घाट पूजा समिति 17 अगस्त को शिव घाट मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक करेगी. रात में शिव भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें