10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर होंगी जनता की समस्याएं : डीएम

जिले के सार्वजनिक स्थल किला मैदान में जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन पूर्वाह्न् नौ बजे किया गया. झंडोत्तोलन के पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने खुली जीप पर सवार होकर परेड में शामिल सैप, पुलिस, एनसीसी, विद्यालय के छात्र-छात्रओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण […]

जिले के सार्वजनिक स्थल किला मैदान में जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन पूर्वाह्न् नौ बजे किया गया.

झंडोत्तोलन के पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने खुली जीप पर सवार होकर परेड में शामिल सैप, पुलिस, एनसीसी, विद्यालय के छात्र-छात्रओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया.

झंडोत्तोलन के बाद जिलावासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की नीतियों, दायित्वों व उसके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो से लोगों को अवगत कराया और कहा कि जिले के लोगों की मूलभूत समस्याओं को लोगों तक पहुंचाने में आनेवाली बाधाओं को दूर किया जायेगा. लोक सेवा के अधिकार नियम को सरकार द्वारा और प्रभावी बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है, जिससे जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. विद्युत विभाग में काफी विकास हुआ है. गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं.

जिले में चौसा में प्रस्तावित विद्युत प्लांट परियोजना में किसानों के भूमि का मुआवजा अंतिम समय में चल रहा है. किसानों का मुआवजा देने के बाद शीघ्र ही इस महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कृषि के क्षेत्र में भी अमूल परिवर्तन हुआ है. किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ी है और कृषि के अन्य विकसित अत्यधिक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. मैदान में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अतिथि के रूप में जिला जज व अन्य जज शामिल हुए थे.

स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधन एमके पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया.
समाजसेवियों व राजनीतिक दलों ने भी फहराया तिरंगा
नगर के जइ मुहल्ला में प्रशिक्षण संस्थान की ओर से समाजसेवी शिवशंकर पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. मल्लाह टोली में वीर एकलव्य कला निकेतन के तत्वावधान में समाजसेवी शशि चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ फहराया. रोटरी एवं रोट्रैक्ट बक्सर के तत्वावधान में किला के पास स्थित महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि हमें आजादी भले ही मिल गयी हो, पर आज भी देश में गरीबी, बेरोजगारी एवं अशिक्षा समाप्त नहीं हुई है. इस अवसर पर रोट्रैक्ट के डीआरआर मो. शाहिल, अध्यक्ष अनूप कुमार एवं सचिव सुजीत गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. जन शिक्षण संस्थान के मुख्य कार्यालय पर संस्थान के उप चेयरमैन ज्योतिश्वर सिंह ने झंडोत्तोलन किया. गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय प्रभारी रामाशंकर तिवारी ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया.
एसएफआइ ने निकाला फ्लैग मार्च
भारत का छात्र संघ एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर दिन में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं, संध्या में भगत सिंह पार्क स्थित भगत सिंह की प्रतिमा के समीप कैंडल जला कर उन्हें याद किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि देश भले ही आजाद है पर आज भी करोड़ों लोगों को भोजन नसीब नहीं हो रहा है. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता विनोद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें