22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास : सांसद

भोजपुर की धरती से प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जो जिलावासियों के लिए गौरव की बात है. उक्त बातें आरा के सांसद राज कुमार सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भोजपुरवासियों में उत्साह है. वर्ष 1977 के बाद पहली बार […]

भोजपुर की धरती से प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जो जिलावासियों के लिए गौरव की बात है.

उक्त बातें आरा के सांसद राज कुमार सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भोजपुरवासियों में उत्साह है. वर्ष 1977 के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री विकास कार्यो के शिलान्यास को लेकर आरा में आयेंगे.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में लोगों की सुविधा के लिए तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम 18 अगस्त को 10 बजे शुरू होगा. जो 11 :50 तक चलेगा. प्रधानमंत्री 11:50 में प्रस्थान कर जायेंगे. उन्होंने लोगों से 9:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि 30 हजार लोगों के बैठने के लिए कुरसी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे अन्य लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री की बातें सुन सकते हैं. रमना मैदान में 14 एलसीडी स्क्रीन लगाये जायेंगे,
जिससे हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें आसानी से सुन सकेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा पार्किग की भी व्यवस्था की गयी है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कोईलवर पुल के समानांतर 6 लेन पुल के साथ पटना से बक्सर तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना से बक्सर तक फोर लेन सड़क का टेंडर तीन खंडों में किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ एनडीए के कई नेता भी मंच पर उपस्थित रहेंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी आदि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें