मुफस्सिल थाने के पहाड़चक विषहर स्थान निवासी उपेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पासवान की अपराधियों ने गला दबा कर हत्या कर दी.
घटना समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में घटी. जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की दोपहर मुकेश को गांव के ही रोहित चौधरी सहित अन्य लोग घर से बुला कर ले गये थे. रात में भी मुकेश जब घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गयी. पटोरी थाने से उसके घर पर फोन आया कि मुकेश की हत्या कर दी गयी है.
खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 15 अगस्त की शाम शव पहाड़चक पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश की बाइक भी गायब है. मृतक कीपत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक मुकेश को एकमात्र एक वर्षीय पुत्र है. सूचना मिलते ही जदयू नेता राजेश कुमार ने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये देकर परिजनों को ढांढ़स बढ़ाया.
उन्होंने थानाध्यक्ष से घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस अवसर पर निगम पार्षद उमेश पासवान, महेश राय, लाखो के उपसरपंच विपिन पासवान, फुलेना राय, पटेल पासवान, केदार सिंह आदि उपस्थित थे.