23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्ट स्क्रब से बढ़ाएं चेहरे की रौनक

आपकी त्वचा अगर मुंहासों की वजह से खराब हो गयी है और चेहरे पर जरूरत से ज्यादा दाग-धब्बे हैं, तो सॉल्ट स्क्रब आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है. आप सॉल्ट स्क्रब से बहुत रिफ्रेश फील करेंगी. यह सन टैनिंग और एक्ने की आपकी समस्या को भी खत्म करता है. सॉल्ट स्क्रब से […]

आपकी त्वचा अगर मुंहासों की वजह से खराब हो गयी है और चेहरे पर जरूरत से ज्यादा दाग-धब्बे हैं, तो सॉल्ट स्क्रब आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है. आप सॉल्ट स्क्रब से बहुत रिफ्रेश फील करेंगी.

यह सन टैनिंग और एक्ने की आपकी समस्या को भी खत्म करता है. सॉल्ट स्क्रब से त्वचा की डेड स्किन हट जाती है और चेहरे की चमक बढ़ जाती है. कुछ उपयोगी सॉल्ट स्क्रब..

– बादाम का सॉल्ट स्क्रब: पांच चम्मच बादाम तेल में 12 चम्मच नमक मिला कर बादाम सॉल्ट स्क्रब बनाएं. इसे चेहरे के साथ-साथ पूरी त्वचा पर लगाएं फिर हल्के हाथों से मलें. बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं. इससे त्वचा की खोई हुई रौनक लौट आयेगी.

– शहद सॉल्ट स्क्रब: एक चम्मच शहद में आधा चम्मच सॉल्ट मिलाएं, फिर उसे चेहरे और हाथ-पैर पर लगा लें. पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

– नींबू सॉल्ट स्क्रब: सॉल्ट में कुछ बूंदे नींबू की डालें और फिर उसे अपने चेहरे और शरीर पर लगा लें. इससे ब्लैकहेड, व्हाइटहेड, मुंहासे आदि की समस्या से निजात मिल सकती है.

– सुगंधित सॉल्ट स्क्रब: लेवेंडर, पिपरमिंट, रोजमेरी के तेल में सॉल्ट डाल कर लगाने से त्वचा संबंधी कई रोग खत्म हो जाते हैं.

इन बातों का रखें ध्याने

सॉल्ट स्क्रब बनाते वक्त हमेशा यह ध्यान रखें कि नमक ज्यादा न मिलाएं. नहीं तो आपके शरीर पर रैशेज पड़ सकते हैं. हल्के हाथों से मसाज करें. यह प्रोसेस 10-15 मिनट तक ही करें. इस बात का ध्यान रहे कि एक ही जगह पर ज्यादा देर तक मसाज न करें. इससे त्वचा में रैशेज पड़ने का डर रहता है. सॉल्ट स्क्रब के बाद चेहरे और शरीर की टोनिंग और माश्चराइजर करना न भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें