Advertisement
युवकों ने साहस दिखा कर अपराधी से छीनी पिस्तौल
नामकुम :नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा के समीप शुक्रवार को राजेश टाइगर नामक अपराधी कुछ युवकों को धमकी दे रहा था. इसी दौरान युवकों ने साहस दिखा का परिचय देते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसके पास से पिस्तौल छीन ली. थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने बताया कि इएसआइ अस्पताल के समीप […]
नामकुम :नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा के समीप शुक्रवार को राजेश टाइगर नामक अपराधी कुछ युवकों को धमकी दे रहा था. इसी दौरान युवकों ने साहस दिखा का परिचय देते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसके पास से पिस्तौल छीन ली. थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने बताया कि इएसआइ अस्पताल के समीप विजय गाडी, राजेश भुटकुमार व सुनील केरकेट्टा आपस में बात कर रहे थे,
इसी दौरान राजेश टाइगर वहां पहुंचा व उनसे उलझ गया. इसी दौरान राजेश ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और विजय गाड़ी पर तान दी. इसे देख विजय के दोस्तों ने साहस दिखाया व राजेश टाइगर को पकड़ उसकी पिस्तौल छीन ली. इधर, खुद को घिरता देख राजेश मौके से भाग निकला. बाद में उक्त युवक नामकुम थाना पहुंचे व पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस पुलिस को सौंप पूरी घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement