लोक सेवा अधिकार के दायरे को बढ़ाया जायेगा ताकि अधिकतम लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में कुछ और कार्यो को दायरे में लाया जायेगा.
Advertisement
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र भी लोक सेवा अधिकार के दायरे में!
लोक सेवा अधिकार के दायरे को बढ़ाया जायेगा ताकि अधिकतम लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में कुछ और कार्यो को दायरे में लाया जायेगा. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र व बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सेवा को इसके अंतर्गत लाया जायेगा. इन तीनों कार्यो को सेवा के अधिकार में लाने का प्रस्ताव विभाग […]
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र व बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सेवा को इसके अंतर्गत लाया जायेगा. इन तीनों कार्यो को सेवा के अधिकार में लाने का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. प्रस्ताव को अनुमति मिलने पर लोगों को कार्यालयों का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जायेगी.
जिला प्रशासन की सोच है कि इन कार्यो को कराने के लिए लोगों को सैकड़ों दिन तक कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है. साथ ही इस टेबुल से उस टेबुल पर जाकर बाबूओं की खुशामद करनी पड़ती हैं. आइटी मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पटना में विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी. बैठक में विभाग द्वारा प्रस्ताव मांगी गयी थी कि और किन कार्यो को इस दायरे में लाकर लोगों की समस्या कम की जा सकती है. इसी के तहत यह प्रस्ताव दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement