नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. वैश्विक संकेतों के बाद आज पेट्रोल की कीमतों में 1.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 1.17 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी गई. इस माह में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि नयी दरें आज आधी रात से ही लागू हो जाएंगी.
दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 63.20 रुपये प्रति लीटर होगी जो अब तक 64.47 रुपया प्रति लीटर थी. डीजल की कीमत 44.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी जो अब तक 46.12 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले एक अगस्त को पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
आईओसी के बयान में कहा गया है पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा एक अगस्त को की गई थी. इस समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट आ गई.
Petrol & diesel prices cut by Rs 1.27 per litre & Rs 1.17 per litre respectively.
— ANI (@ANI) August 14, 2015
इससे पहले 31 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गयी थी. 31 जुलाई को की गयी कटौती में पेट्रोल 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये की कमी की गयी थी. वहीं इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के दामों में दो-दो रुपये की कमी की गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.