नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) की यात्रा पर जाएंगे. उनका यह दौरा दो दिवसीय है. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी की मशहूर शेख जाएद मस्जिद भी जाएंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 34 साल के बाद यह यूएइ का दौरा होगा. इससे पहले इंदिरा गांधी 1981 में यूएइ के दौरे पर गयीं थी. मोदी अबु धाबी के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2: 30 बजे वहां पहुंचेंगे. व्यापारिक दृष्टि से यूएइ भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूधाबी के हाईटेक शहर मसदर जाएंगे. यह दुनिया का पहला पर्यावरणीय शहर तैयार हो रहा है. इस हाईटेक शहर को सौर और नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली से सुसज्जित किया जा रहा है. 17 अगस्त की दोपहर को नरेंद्र मोदी दुबई में यूएइ के युवराज से मिलेंगे. इस दौरे का सबसे अहम मेगा शो भी यहीं अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएइ का कार्यक्रम
16 अगस्त को नरेंद्र मोदी पहले मजदार सिटी हाईटेक में बिजनेस कम्युनिटी प्रेजेंटशन का दौरा करेंगे जिसके बाद वे आइसीएडी रेजिडेंशियल सिटी में वर्करों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे रात का डिनर लेंगे. 17 अगस्त को मोदी शेख जाएद मस्जिद का दौरा करेंगे जिसके बाद वे यूएई के शासकों से मुलाकात करेंगे. दिन में 12:30 बजे दुबई में क्राउन प्रिंस से मिलेंगे. शाम 7:30 बजे क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.