सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर फॉरेस्ट डीविजन के वन कर्मचारियों ने बीती रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर मुहिम चलाकर माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिवमंदिर इलाके से एक वाहन में लदे करीब दो लाख की अवैध साल लकड़ी जब्त की है. साथ ही मौके से वाहन चालक रंजन दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
खबर की पुष्टि करते हुए बैकुंठपुर फॉरेस्ट के एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी ने कहा कि वन विभाग को पहले से ही लकड़ी तस्करी किये जाने की खुफिया जानकारी थी. सूचना के आधार पर ही लदे इन अवैध लकड़ियों को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दो नंबर गेट के सामने से वाहन का पीछा कर के पकड़ गया. साल की इन लकड़ियों की जिला इलाका क्षेत्र में तस्करी किये जाने की योजना थी.