मालदा : एक ही स्कूल की तीन नाबालिग छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना से हबीबपुर थानांतर्गत तिलासन गांव में खलबली मच गयी है. तीनों छात्रओं को पहले गंभीर हालत में स्थानीय बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से दो छात्रओं की शारीरिक हालत नाजुक होने पर दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. सिंगाबाद तिलासन हाइस्कूल की तीन छात्रओं की आत्महत्या करने की खबर पाकर स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
तीनों छात्रएं तिलासन गांव की रहनेवाली हैं. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राओं ने एक साथ जहर खाया था. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के शिक्षकों ने उनलोगों को डांट लगायी थी. शिक्षकों ने धमकी भी दी थी कि अगर आगे कक्षा में ज्यादा बातें की तो स्कूल से बाहर कर देंगे. दूसरी ओर, एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा ली थी. शिक्षकों की डांट के कारण दोनों बच्ची डर गयी थीं और इसलिए ही उनलोगों ने जहर खाया है. स्कूल के प्रधान शिक्षक मानव बनर्जी ने बताया कि स्कूल में कोई समस्या हनीं हुई. पारिवारिक समस्या के कारण छात्रओं ने जहर खाया होगा. हबीबपुर थाने के आइसी जंयत दत्ता ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.