नयी दिल्ली : हिंदू धर्म के अनुसार नाग सांप कई मुंह के होते हैं, शेषनाग इसका उदाहरण माना जाता है, लेकिन आज के युग में इस तरह के नाग सांप विरले मिलते हैं. लेकिन दक्षिण चीन के एक सर्प पालन केंद्र में पांच या सात मुंह वाला तो नहीं दो मुंह वाला सांप मिला है. इस सर्प पालन केंद्र के मालिक ने दो फन वाले कोबरा को नान्निंग चिड़ियाघर के हवाले किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=7FzduAmE_T8
इस नाग सांप का जन्म 10 दिन पहले यूलिन में स्नेक फॉर्म में हुआ है. यह नाग सांप 20 सेंटीमीटर लंबा है और अपनी केंचुली उतार चुका है. यह सांप गहरे भूरे रंग का है और पूरी तरह स्वस्थ है. इसका विकास भी सामान्य है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सांप ने दस दिनों से कुछ नहीं खाया है. उसके दोनों सिर विपरीत दिशा में घूम सकते हैं और दोनों ही सिर में अलग-अलग मस्तिष्क है. अभी तक दो मुंह वाले रैट स्नेक का 20 वर्ष तक जीने का रिकॉर्ड है.
चीन में जहरीले सांपों को पाला जाता है, यही कारण है कि वहां कई सर्प पालन केंद्र हैं. चीन में सांपों के मांस को लोग बहुत चाव से खाते हैं. साथ ही उसकी चमड़ी से कई तरह के बैग भी बनाये जाते हैं. इसके अलावा दवाइयों के निर्माण के लिए भी सांपों को पाला जाता है.