22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल पर देर रात तक लगा रहा जाम

पुल पर ट्रकों की आवाजाही बेतरतीब होने से बनी जाम की स्थिति भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बुधवार को रात 8 बजे के बाद एक बार फिर महाजाम की स्थिति बन गयी. पुल पर जाम के कारण अलीगंज से लेकर पुल तक के शहरी रास्तों पर ट्रकों का रैला लग गया. इस कारण शहर में […]

पुल पर ट्रकों की आवाजाही बेतरतीब होने से बनी जाम की स्थिति
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बुधवार को रात 8 बजे के बाद एक बार फिर महाजाम की स्थिति बन गयी. पुल पर जाम के कारण अलीगंज से लेकर पुल तक के शहरी रास्तों पर ट्रकों का रैला लग गया.
इस कारण शहर में भी आम ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गयी. पुल पर टॉल टैक्स की रसीद काटने की अव्यवस्था से भी ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई. जाम से आजिज कई यात्री सवारी वाहन को छोड़ कर पैदल पुल पार करते हुए नजर आये.
ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर नाम मात्र के पुलिस कर्मी
पुल पर महाजाम से निबटने के लिये नाम मात्र के पुलिस कर्मी भी असहाय दिखे. ट्रक चालकों की मनमानी के कारण जीरो माइल से टॉल टैक्स नाका तक ट्रकों की बेतरतीब कतार लगी हुई थी.
एक तरफ दो से अधिक कतार के कारण दूसरी तरफ से आनेवाले ट्रकों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था. इससे भी जाम की स्थिति बन गयी. विक्रमशिला पुल पर जाम का एक कारण कई ट्रकों को एक साथ छोड़ने से भी बनी. जगह-जगह ट्रकों को रोक कर उन्हें कतारबद्ध तरीके से छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान जीरो माइल पर व्यवस्था चरमरायी हुई थी.
वहां पर एक साथ ट्रकों को पुल की ओर रवाना करने से दूसरी तरफ से आनेवाले ट्रक को गुजरने के लिये पर्याप्त जगह नहीं मिल पाया. हालांकि देर रात जाम खत्म हुआ और धीरे-धीरे वाहनों का सरकना शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें