19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना-चांदी पाकर खिले चेहरे

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से स्वर्ण वर्षा ऑफर के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी सोने-चांदी की बरसात हुई. तीसरे दिन बुधवार को जब लोगों को चांदी के सिक्के मिले, तो उनके चेहरे दमक उठे. सबने प्रफुल्लित स्वर में कहा, थैक्यू प्रभात खबर. बता दें कि तीन दिन शहर में पाठकों के बीच […]

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से स्वर्ण वर्षा ऑफर के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी सोने-चांदी की बरसात हुई. तीसरे दिन बुधवार को जब लोगों को चांदी के सिक्के मिले, तो उनके चेहरे दमक उठे.
सबने प्रफुल्लित स्वर में कहा, थैक्यू प्रभात खबर. बता दें कि तीन दिन शहर में पाठकों के बीच सोने-चांदी की बरसात हुई. सभी वितरण सेंटर पर पाठकों की भीड़ रही. उपहार मिलने के बाद आये लोगों केचेहरे खिल गये. बुधवार को भी प्रभात खबर के पाठकों को सोने-चांदी का सिक्का तथा एक से एक बेहतरीन गिफ्ट मिले. इस दौरान पाठकों ने कहा कि अच्छी और विश्वसनीय खबरों का भंडार है
प्रभात खबर.
जो कहता वही करता है प्रभात खबर. बुधवार को चांदी-सोना के सिक्का के साथ-साथ बड़ी संख्या में लकी पाठकों को छाता, रूम फ्रेशनर, पेन सेट, डियो स्प्रे, बाल्टी आदि मिला. बड़ी खासियत यह रही कि कोई भी पाठक अखबार के स्टॉल से मायूस होकर नहीं गया.
सभी को कुछ न कुछ निश्चित इनाम मिला. युवा पाठकों ने इनाम के साथ-साथ प्रभात खबर के कॉलम सक्सेस सीढ़ी को सराहा. महिलाओं ने हेल्दी लाइफ की सराहना की. इसके अलावा समसामयिक एवं जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर आधारित खबरों की भी पाठकों ने सराहना की. दिन भर पाठकों की भीड़ लगी रही.
आसपास के पाठकों के लिए तिथि की घोषणा जल्द, पढ़ते रहें प्रभात खबर
स्वर्ण वर्षा योजना के तहत आसपास के प्रभात खबर के पाठकों के लिए भी जल्द स्थान व तिथि की घोषणा होगी. जल्द ही आसपास के प्रखंडों में सोने-चांदी की बरसात होगी. आप सुधी पाठक पढ़ते रहें प्रभात खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें