Advertisement
आठ लाख नकद व 40 लाख के सामान की चोरी
रांची : बरियातू-बूटी मार्ग स्थित ओम अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले पर माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के शटर का ताला तोड़ नकद आठ लाख समेत 30-40 लाख रुपये के सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी वीके श्रीवास्तव और थाना प्रभारी सरयू आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और […]
रांची : बरियातू-बूटी मार्ग स्थित ओम अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले पर माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के शटर का ताला तोड़ नकद आठ लाख समेत 30-40 लाख रुपये के सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी वीके श्रीवास्तव और थाना प्रभारी सरयू आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इस मामले में ऑफिस के संचालक मलय बनर्जी ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला सदर थाने में दर्ज कराया है़
कांटाटोली निवासी मलय बनर्जी ने बताया कि उनकी ऑफिस में माइनिंग से संबंधित उपकरण के अलावा मशीन के पुरजों की बिक्री होती है़ संचालक के अनुसार चोरी की घटना मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार सुबह के बीच की है. मलय को बुधवार को रांची से बाहर जाना था़ वह जब हजारीबाग पहुंचे, तब उन्हें ऑफिस के एक कर्मचारी ने चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद वह रांची पहुंचे. मामले की जांच के लिए 11 बजे सदर पुलिस की टीम वहां पहुंची़ पूछताछ मे कर्मचारियों ने पहले पुलिस को बताया कि ऑफिस से 50 हजार नकद और करीब तीन-चार लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है, लेकिन मलय बनर्जी के रांची पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि ऑफिस से आठ लाख नकद और 30-40 लाख के सामान की चोरी हुई है़
बाद में डीएसपी और सदर थाना प्रभारी पहुंचे़ जांच के दौरान जिस दराज को तोड़ कर रुपये निकालने की बात कही गयी थी, उनमें चार में से तीन दराज ठीक मिले़ कुछ दराज में धूल गौर गंदा जमे मिले़ देखने से पुलिस को ऐसा लगा कि किसी ने सामान को उठाया तक नहीं है़ चोरी की घटना पर आशंका होने पर जब पुलिस ने स्टॉक रजिस्टर की मांग की़, तब पुलिस को स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया गया़ पुलिस को गुरुवार को रजिस्टर दिखाने की बात कही गयी. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली है कि ऑफिस का इंश्योरेंस करीब 1.60 करोड़ रुपये का है़ पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है़ मलय बनर्जी का कहना है चोरी की बात सही है़ अपार्टमेंट परिसर में सुरक्षा गार्ड भी है, लेकिन वह मंगलवार की सुबह से नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement