कोलकाता. राज्य के विभिन्न कॉलेजों में हो रही हिंसा की घटना के संबंध में सवाल पूछे जाने पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपना आपा खो दिया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पहले भी कॉलेजों में हत्या की घटनाएं हुई हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. हम कोई चंद्रलोक में नहीं रहे हैं.
राज्य में पहले ही भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है. इसे लेकर हो-हल्ला मचाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग सजनीकांत महाविद्यालय कॉलेज के छात्र परिषद नेता कृष्णा पद जाना की अन्य पार्टी के छात्रों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी