Advertisement
गरगा पुल के नाम पर विधायक ने किया विश्वासघात : मंटु
झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिया गरगा पुल के समक्ष धरना झामुमो प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो डीसी को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र बोकारो : स्थानीय विधायक ने गरगा पुल की मरम्मत के नाम पर चास-बोकारो की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जिला प्रशासन से मिल कर विधायक व्यक्तिगत विकास में लगे हुए है. आज भी […]
झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिया गरगा पुल के समक्ष धरना
झामुमो प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो डीसी को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
बोकारो : स्थानीय विधायक ने गरगा पुल की मरम्मत के नाम पर चास-बोकारो की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जिला प्रशासन से मिल कर विधायक व्यक्तिगत विकास में लगे हुए है.
आज भी विस्थापितों की समस्या जस की तस है. विस्थापित दर-दर भटकने को विवश है. विधायक को शहर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. यह कहना है झारखंड मुक्ति मोरचा, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटु यादव का. वह बुधवार को गरगा पुल के पास झामुमो के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कहा : जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक सजग नहीं होते है, तो झामुमो कार्यकर्ता चास-बोकारो में भिक्षाटन कर जमा राशि को जिला प्रशासन व विधायक के कोष में जमा करेंगे. श्री यादव ने विस्थापित गांवों को अविलंब पंचायत में शामिल करने की मांग की. धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो डीसी को 11 सूत्री मांग पर सौंपा. संचालन मनोज हेंब्रम व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह ने किया.
ये थे मौजूद : बीके चौधरी, हसन अंसारी, जितेंद्र यादव, कलाम अंसारी, कामेश्वर केवट, प्रभु केवट, जलाल साह, दिनेश बेसरा, संजय गगराई, षष्ठी देवी, विधिका हेंब्रम, मुटुक लाल किस्कू, काली सोरेन, काली बेसरा, महेश मुंडा, अजय हेंब्रम, अभिमन्यु मांझी, काली चरण मुंडा आदि मौजूद थे.
ये है मांग : गरगा पुल की मरम्मत कार्य की जांच की जाये, सेक्टर वन से भोजपुर कॉलोनी चास को जोड़ने वाले पुल का निर्माण शीघ्र हो, राष्ट्रीय राज मार्ग 23 में लगी लाइटों की अविलंब मरम्मत हो, समाहरणालय के पास फेंके गये कचरे को टाकर वहां पौधरोपण किया जाये, निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों जैसी सुविधा विस्थापितों के बच्चों को दी जाये, गरगा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement