काहिरा : मिस्र में इस्लामिक स्टेट से जुडे संगठन ने 30 वर्षीय क्रोएशियाई बंधक का सिर कलम करने का आज दावा किया है और उसके शव की तस्वीर पोस्ट की है. देश में आतंकवादी संगठन की शाखा स्थापित होने के बाद संभवत: यह किसी विदेशी नागरिक की पहली हत्या है.
क्रोएशियाई नागरिक तोमिस्लाव सालोपेक का पिछले महीने राजधानी काहिरा के पश्चिमी भाग से अपहरण हो गया था. जिहादियों ने 48 घंटे की समय सीमा देते हुए कहा था कि यदि मिस्र के जेल में बंद मुसलमान महिला कैदियों को रिहा नहीं किया गया तो सालोपेक की हत्या कर देंगे. समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गयी.