पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू-राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि 100-100 सीटों पर जदयू और राजद चुनाव लड़ेंगे जबकि कांग्रेस को 40 सीटें दी गयी है. गौर हो कि सीट शेयरिंग के दौरान कांग्रेस को 40 सीटों के साथ सम्मानजनक हिस्सा दिया गया है.
हालांकि अभी विधानसभा में उसके सिर्फ 4 विधायक हैं. सबसे बड़ा समझौता जदयू ने किया है. मौजूदा विधानसभा में उसके 115 विधायक हैं, जबकि राजद के पास सिर्फ 22 विधायक हैं. साथ ही नीतीश ने कहा कि एनडीए को बिहार की सत्ता से दूर रखने के लिए महागठबंधन की ओर से संयुक्त कार्यक्र म का निर्णय भी लिया गया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस भी शामिल होगी. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में पहला कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आगामी 30 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिये महागठबंधन की जरुरत थी और अब हमलोग एक साथ मिलकर भाजपा को बिहार से बाहर कर देंगे.
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पसंद के क्षेत्र को लेकर पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भाजपा की अगुवाई वाले मोरचा से टक्कर लेने के लिए तीनों दल समझौते करने को तैयार हो गये. इसके तहत 100-100 सीटों पर जदयू व राजद, 40 पर कांग्रेस और अन्य सीटों पर बचे हुए सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए संबंधी बयान को वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंच से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि 30 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में प्रधानमंत्री मोदी को उनके डीएनए संबंधी बयान को लेकर जवाब दिया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस के नेता भी उपस्थित रहेंगे. डीएनए संबंधी पीएम मोदी के बयान के खिलाफ अपनी आगे की रणनीति को उजागर करने के उद्देश्य से जदयू, राजद व कांग्रेस की आज संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित किया गया. इसी दौरान सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की बात भी कही गयी.
गौर हो कि पीएम मोदी के डीएनए वाले बयान को लेकर नीतीश कुमार कई मंचों से अपनी नाराजगी जाहिर की है और तीखी प्रतिक्रि या दी है. उन्होंने कहा है कि डीएनए वाला बयान देकर प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों का अपमान किया है और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. पीएम मोदी से शब्द वापस लेने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है. बाद में उन्हें इस संबंध में पत्र भी लिखा गया. गया रैली के दौरान उनसे उम्मीद की गयी थी वे इस शब्द को वापस ले लेंगे. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब इस संबंध में आर-पार की लड़ाई होगी.
महागठबंधन की 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रैली में आने की खबरें थी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और Aदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस रैली में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. हालांकि केजरीवाल के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है, क्योंकि कांग्रेस से उनकी लड़ाई पुरानी है और राहुल गांधी की तरह वह भी लालू के साथ किसी भी सूरत में मंच नहीं साझा करना चाहते है.
बिहार के विकास पर सफाई देने की हमे नहीं जरूरत: नीतीश
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार ने जो काम किया है उसको लेकर हमे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है. सफाई देने की बारी उनकी है, जिन्होंने मुङो ही नहीं पूरे बिहार को अपमानित किया है. नीतीश ने कहा कि बिहार के लोग डीएनए सैंपल भेज कर जांच की चुनौती दे रहे हैं कि हमारे डीएनए में खोट नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां का गौरवशाली इतिहास रहा है. नीतीश कुमार ने कहा, भाजपा के पास भ्रम फैलाने के अलावे कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री यह बताये कि उन्होंने 15 महीने में क्या किया है. मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा एक साल में राजनीति को स्वच्छ करने की बात कही थी, लेकिन डेढ़ साल में भी ऐसा नहीं हो सका है.
भाजपा को भेज देंगे नागपुर : लालू
प्रेसवार्ता में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा बिहार की जनता के बीच महागठबंधन के बारे में गलत सूचना देकर भ्रमति कर रही है. अब हम लोग पूरी मजबूती के साथ भाजपा व आरएसएस को चुनाव में पटकनी देंगे. हम एक होकर और एकता के साथ चुनावी दंगल में उतरेंगे. लालू प्रसाद ने कहा, मुजफ्फरपुर रैली में नरेंद्र मोदी ने फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया. मोदी को गांधी मैदान में इस बात का जवाब देंगे. बिहार की जनता उनकी बात को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने का काम करने वाली भाजपा को बिहार में घुसने नहीं देंगे. भाजपा व आरएसएस को नागपुर भेज देंगे. लालू कहा, बिहार के अपमान का बदला लिया जायेगा और पूरे राज्य में एक साथ चुनाव अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान मोदी से पूछा जायेगा कि वो बिहार की जनता को क्यों अपमानित कर रहे हैं. लालू ने कहा, गया की रैली में पीएम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट दे दी. मध्य प्रदेश में हुए इतने बड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं.
स्वाभिमान रैली में शामिल होगा कांग्रेस: जोशी
कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने कहा, बिहार में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम महागठबंधन के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आगे की अन्य सभी बातों पर निर्णय लेगा. 30 अगस्ता को पटना में आयोजित स्वाभिमान रैली में कांग्रेस भी शामिल होगा.