13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान के कर्मी से 1.11 लाख रुपये लूटे

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ पर नंदलाल छपरा के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के कर्मी से हथियार दिखा कर एक लाख 11 हजार रुपये लूट लिये. इस दरम्यान जब कर्मचारी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग भी की. हालांकि , पुलिस लूट […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ पर नंदलाल छपरा के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के कर्मी से हथियार दिखा कर एक लाख 11 हजार रुपये लूट लिये.
इस दरम्यान जब कर्मचारी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग भी की. हालांकि , पुलिस लूट को संदिग्ध मान रही है. पुलिस का कहना है घटना के डेढ़ घंटे बाद आकर पीड़ित ने थाने में सूचना दी है.
भाड़ा देने के दरम्यान झपटा बैग
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक में शराब भट्ठी संचालक पंकज कुमार का कर्मचारी राजकिशोर सिंह कुम्हरार में स्थित शराब डिपो में पैसा जमा करने के लिए ऑटो पकड़ कर आ रहा था. सुबह करीब साढ़े दस बजे नंदलाल छपरा के पास एनएच पर ऑटो से उतरने के साथ राजकिशोर जब चालक को भाड़ा देने लगा, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और रुपये से भरा बैग हाथ से झपट लिया. इसके बाद भागने लगे.
रुपये से भरा बैग लेकर भाग रहे बदमाशों का राजकिशोर ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आसपास के लोग भी दौड़े, इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
पीड़ित ने बताया कि बैग में एक लाख 11 हजार 445 रुपये थे. हालांकि, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित ने पुलिस को घटना के डेढ़ घंटे बाद लगभग सवा 12 बजे आकर लूट की सूचना दी. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें