17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़क व पुलिया खतरनाक

मधुबनी. श्रद्धालुओं को इस वर्ष नवरात्र के दौरान शहर के आरके कॉलेज रोड स्थित भगवती स्थान में मां दुर्गा के दर्शन करने में भारी परेशानी होगी. वहीं पूजा समिति को भी मां के पूजा व्यवस्था व प्रतिमा विसजर्न में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, इस भगवती स्थान में आने वाले अधिकांश सड़कें जजर्र हैं […]

मधुबनी. श्रद्धालुओं को इस वर्ष नवरात्र के दौरान शहर के आरके कॉलेज रोड स्थित भगवती स्थान में मां दुर्गा के दर्शन करने में भारी परेशानी होगी. वहीं पूजा समिति को भी मां के पूजा व्यवस्था व प्रतिमा विसजर्न में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, इस भगवती स्थान में आने वाले अधिकांश सड़कें जजर्र हैं व काफी खतरनाक है.

जहां इन दिनों भी लोगों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. वहीं, जिन सड़क से मां के प्रतिमा का विसजर्न के बाद गंगासागर में मूर्ति प्रवाहित किया जाता है वह मार्ग भी ऐसा है कि इस बार समिति को मां के प्रतिमा ले जाने में परेशानी होगी. जो हाल है, उसमें यह संभावना बनती जा रही है कि इस बार विसजर्न के लिए दूसरे रास्ता से जाना होगा.
जजर्र हैं सड़क
मां के स्थान में आने वाले अधिकांश श्रद्धालु गदियानी चौक से आरके कॉलेज रोड होकर भगवती स्थान आते हैं या फिर शंकर चौक, बड़ा बाजार होते हुए किशोरी लाल चौक से भगवती स्थान पहुंचते हैं. तीसरा रास्त संतुनगर से गदियानी मछट्टा चौक होते हुए है, लेकि न यह तीनों ही रास्ता खराब है. इस पर यात्र करना दुर्घटना को आमंत्रण देना है.
बदल सकता है रास्ता वर्तमान में जो हालात बन गये हैं उससे यह संभावना बनती जा रही है कि इस नवरात्र में मां के प्रतिमा विसजर्न के लिए निकलने वाले जुलूस का रास्ता बदल सकता है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वर्षो से मां के प्रतिमा किशोरी लाल चौक, बड़ा बाजार, शंकर चौक होते हुए गंगासागर तक जाती है. जहां तालाब में मां की प्रतिमा को प्रवाहित किया जाता है.
लोगों में निराशा
प्रशासन द्वारा सड़क व पुलिया के निर्माण में शिथिलता बरते जाने के कारण स्थानीय लोगों में निराशा व्याप्त है. लोगों ने जिला प्रशासन व नप प्रशासन से इस सड़क व पुलिया के निर्माण करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें