Advertisement
तुपुदाना में विस्फोटक जब्त, वरदी और पीएलएफआइ के पोस्टर भी बरामद
रांची : नकली नोट के कारोबार में शामिल रहे डाबर खान के तुपुदाना के डुंडीगढ़ा स्थित दुकान और रायडीह स्थित घर से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है़ उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के परचे, वरदी, सीडी से भरा एक बोरा और अन्य सामान भी मिले है़ं हालांकि पुलिस को डाबर खान […]
रांची : नकली नोट के कारोबार में शामिल रहे डाबर खान के तुपुदाना के डुंडीगढ़ा स्थित दुकान और रायडीह स्थित घर से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है़ उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के परचे, वरदी, सीडी से भरा एक बोरा और अन्य सामान भी मिले है़ं हालांकि पुलिस को डाबर खान नहीं मिला़ पुलिस के अनुसार, डाबर खान ने विस्फोटक और वरदी पीएलएफआइ को सप्लाई करने के लिए रखे थे़
पुलिस को मिली थी सूचना : सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि एसएसपी प्रभात कुमार को सूचना मिली थी कि डाबर खान अवैध रूप से विस्फोटक की सप्लाई करता है़ इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया़ टीम ने सबसे पहले डुंडीगढ़ा बाजार स्थित उसकी दुकान पर छापामारी की़ दुकान में रखे विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किये़ पुलिस को यहां डाबर खान नहीं मिला़ इसके बाद रायडीह स्थित उसके घर पर छापेमारी की गयी़
लेकिन वह अपने घर पर भी नहीं मिला़ तुपुदाना पुलिस के अनुसार, छापेमारी से पहले डाबर खान विस्फोटक का एक खेप लेकर निकल चुका था़ उसकी तलाश में छापेमारी जारी है़
उग्रवादियों से संबंध : सिटी एसपी ने बताया : वरदी और पीएलएफआइ के परचे से यह सप्ष्ट है कि डाबर खान का संबंध उग्रवादियों से है़ उसका संबंध संगठन के किन उग्रवादियों से है, वह पीएलएफएफ के किन-किन लोगों को वरदी और विस्फोटक सप्लाई कर चुका है़, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है़ छापेमारी में हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर, धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी अमरदीप कुमार और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद चौधरी शामिल थे.
नकली नोट के कारोबार में आ चुका है नाम
डाबर खाना का नाम नकली नोटों के कारोबार में आ चुका है़ उसका संबंध बंग्लादेश के नकली नोटों के कारोबारियों से भी है़ वह नकली नोट मंगवा कर इसकी सप्लाई झारखंड के विभिन्न इलाके में करता है़ पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि डाबर खान विस्फोटक कहां से मंगवाता है़ इस काम में उसके साथ कौन लोग शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement