11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिली बारुदी सुरंग, बड़े हमले की तैयारी में थे माओवादी

जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला अनुमंडल में संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाई गई एक शक्तिशाली बारुदी सुरंग मिली है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कल यहां से 60 किलोमीटर दूर श्यामसुंदर-गोरबंधा सड़क के नीचे बिछी यह बारुदी सुरंग मिली, जो सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और बड़ा नुकसान पहुंचाने के मकसद से वहां […]

जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला अनुमंडल में संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाई गई एक शक्तिशाली बारुदी सुरंग मिली है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कल यहां से 60 किलोमीटर दूर श्यामसुंदर-गोरबंधा सड़क के नीचे बिछी यह बारुदी सुरंग मिली, जो सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और बड़ा नुकसान पहुंचाने के मकसद से वहां लगाई गई थी.

अधिकारी ने बताया कि आज सुबह रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने 20 किलोग्राम वजनी बारुदी सुरंग को निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि इलाके में बारुदी सुरंग होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी कल इलाके में पहुंचे और उन्होंने जमीन पर बिछी कुछ तारों को देखने के बाद बारुदी सुरंग की सही जगह का पता लगाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) शैलेंद्र बर्नवाल ने बताया कि ऐसी आशंका है कि यह विस्फोटक माओवादी कनु मुंडा या पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इस अनुमंडल में सक्रिय रहे पश्चिम बंगाल के आकाश ने लगाया होगा. जिला पुलिस बल अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों में तलाशी अभियान चला रहा है और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए इस अभियान को तेज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें