नयी दिल्ली :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आज रात मुलाकात हुई. दोनों डिनर पार्टी में एक-दूसरे से मिले. अरविंद केजरीवाल खुद ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे.
दोनों मुख्यमंत्री के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों के बीच बैठक काफी अच्छी रही. दोनों के बीच राजनीति से जुड़ी कई विषयों पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करे तो राज्य और भी विकास कर सकते हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि मैं ममता बनर्जी के आवभगत से काफी खुश हुआ. मुझे उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा जिस तरह से ममता जी ने मुझे लेने के लिए बाहर आयीं और मेरा स्वागत किया काफी अच्छा लगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर राष्ट्र को आगे ले जाना है तो कई मुद्दों पर हमें एकसाथ आना होगा.
केजरीवाल ने कहा, ममता जी काफी अनुभवी हैं उनसे काफी कुछ सिखने को मिलेगा. ममता जी बंगाल में गरीबों से जुड़ी कई मुद्दों पर आवाज उठाती रही हैं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी आम लोगों के हितों पर काम कर रही है.
ममता बनर्जी ने आज डिनर पार्टी में आये अरविंद केजरीवाल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली हैं. दोनों मुख्यमंत्री के बीच इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में आज विश्व बांग्ला राज्य एम्पोरियम का उद्घाटन किया.