कोलकाता : सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी भूमिका को लेकर समीक्षकों और बॉक्स ऑफिस की प्रशंसा बटोर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह खुद को सफल नहीं मानते. नवाजुद्दीन जल्द ही आगामी फिल्म ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ में भी नजर आयेंगे.
सिद्दिकी ने कहा,’ मैं नहीं मानता कि मैं सफल व्यक्ति हूं. मुझे बस अलग अलग किरदार करना पसंद है, मेरे अंदर उसके लिए एक जुनून है.’ नवाजुद्दीन अपने डायलॉग डिलीवरी के लिये जाने जाते हैं. इससे पहले फिल्म ‘बदलापुर’ के लिए भी उन्होंने दर्शकों से खासा सुर्खियां बटोरी थी.
जब उनसे पूछा गया कि 300 करोड रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी इस फिल्म (बजरंगी भाईजान) की सफलता के बाद वह अपने जीवन में क्या बदलाव महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं बतौर इंसान वैसा ही हूं. मैं नहीं बदलता ,बस मेरे बारे में लोगों की धारणा बदल जाती है.’
वह अब दशरथ मांझी की भूमिका में नजर आयेंगे. मांझी ने अकेले ही हथौडे और छेनी से 22 सालों में पहाड काटकर सडक निकाली थी. इस बायोपिक ‘मांझी द माउंटेन मैन’ का निर्देशन केतन मेहता ने किया है. फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन ने इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया.