मुंबई : फिल्मकार राजकुमार हिरानी आज सुबह यहां बाइक दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें बांद्रा उपनगर स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिरानी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्में बनाई है.
सूत्रों के अनुसार, हिरानी के किसी कर्मी ने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी और उसने हिरानी से इसे चलाने के लिए कहा, जिस पर वह तैयार हो गए. 52 वर्षीय निर्देशक हालांकि बहुत धीमी गति में इसे चला रहे थे, लेकिन वह बाइक के भार को संभाल नहीं पाए और गिर पडे.
फिल्म ‘पीके’ से चर्चा बटोरने वाले निर्देशक के जबडे की हड्डी इस हादसे में टूट गई और ठुड्डी पर गहरी चोट आई, जिसका ऑपरेशन किए जाने की संभावना है. हिरानी के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘अभी वह अस्पताल में हैं… और आईसीयू में हैं. वह ठीक हैं, कुछ गंभीर बात नहीं है, हालांकि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इस बारे में हम फिलहाल कोई बात नहीं कर सकते.’
निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म संपादक को उनकी फिल्मों ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003), ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006), ‘3 इडियट्स’ (2009) और ‘पीके’ (2014) के लिए जाना जाता है. हिरानी निर्देशित ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थीं.