नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वराज अभियान के नेता व अपने पूर्व राजनीतिक सहयोगी योगेंद्र यादव के समर्थन में आ गये हैं. छोटे भाई केजरीवाल ने बडे भाई योगेंद्र यादव व उनके 90 सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिये जाने का विरोध किया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि योगेंद्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में उन्हें हिरासत में लेना अनुचित है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की ही तरह अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव के बीच राजनीति में बडे भाई व छोटे भाई का स्वघोषित रिश्ता है.इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्द पर योगेंद्र यादव का समर्थन किया और केंद्र की भाजपा सरकार व पुलिस की आलोचना की है.
Strongly condemn treatment metted out to Yogendraji by Delhi police. They were protesting peacefully.Its their fundamental right: Delhi CM
— ANI (@ANI) August 11, 2015
Yogendra Yadav moved away by Police, while he was addressing the media pic.twitter.com/xvhbhvL4zh
— ANI (@ANI) August 11, 2015
I will definitely raise this issue in Parliament :Dharamvir Gandhi, AAP on Yogendra Yadav's detention pic.twitter.com/aQahis5WYn
— ANI (@ANI) August 11, 2015
वहीं आम आदमी पार्टी के पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा है कि मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा. योगेंद्र यादव को गिरफ्तार करना काफी गंभीर मुद्दा है. गौरतलब है कि योगेंद्र यादव दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
योगेंद्र यादव कई दिनों से किसानों की समस्या को लेकर ट्रैक्टर मार्च भी कर रहे थे. राजस्थान , हरियाणा और पंजाब में आयोजित किसान प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के बाद जब यह प्रदर्शन रैली दिल्ली सीमा तक प्रवेश किया तो पुलिस ने रोक लगा दी. योगेंद्र यादव ने पुलिस पर पिटाईका भी आरोप लगाया.