14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरभूम : दो गुटों में बमबाजी, गोलीबारी

100 दिन काम को लेकर हुयी भिड़ंत पानागढ़ : एक सौ दिन काम को लेकर वीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत जगदलपुर व बिलाटी गांव के तृणमूल के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. दोनों ओर से हुयी बमबाजी, गोलीबारी से गांव रणक्षेत्र बन गये. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे. […]

100 दिन काम को लेकर हुयी भिड़ंत
पानागढ़ : एक सौ दिन काम को लेकर वीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत जगदलपुर व बिलाटी गांव के तृणमूल के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. दोनों ओर से हुयी बमबाजी, गोलीबारी से गांव रणक्षेत्र बन गये. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये रैफ को बुलाना पड़ा.
संघर्ष के दौरान छह ग्रामीणों के अलावे एक सिविक पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुये हैं. सभी को बोलपुर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के बाद गांव में पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया है. ग्रामीण हरेपद रुइदास ने बताया कि 100 दिन काम को लेकर ही जगदलपुर और बिलटी गांव के तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष की घटना हुयी. रात भर बमबाजी और गोलीबारी होती रही. पुलिस ने बताया कि घटना में सिविक पुलिस कर्मी समेत कुल सात लोग घायल हुये हैं. गांव में टहलदारी जारी है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तलाशी अभियान
बांकुड़ा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के माओवाद प्रभावित इलाकों में विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह नाकाबंदी की गयी है. मोटरसाइकिल चालकों, राहगीरों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिले के रानीबांध, ङिालीमिली, बारीकुल, सारंगा एवं रायपुर इलाके में विशेष तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने कहा कि इलाके में माओवादी गतिविधियों की कोई खबर नहीं है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जंगल महल इलाके के कुछ थाना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें