Advertisement
दरभंगा: तूफान में उड़ा पेट्रोल पंप
झोपड़ियां उड़ी, घरों को पहुंचा नुकसान, दो जख्मी अलीनगर (दरभंगा). सोमवार की शाम आये तूफान ने प्रखंड में भारी तबाही मचायी. प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा रानी फ्यूल सेंटर के इर्द-गिर्द में सिमट कर आये तूफान ने पेट्रोल पंप सहित कई घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके चपेट में आये दो बच्चे भी घायल हो गये. दोनों […]
झोपड़ियां उड़ी, घरों को पहुंचा नुकसान, दो जख्मी
अलीनगर (दरभंगा). सोमवार की शाम आये तूफान ने प्रखंड में भारी तबाही मचायी. प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा रानी फ्यूल सेंटर के इर्द-गिर्द में सिमट कर आये तूफान ने पेट्रोल पंप सहित कई घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके चपेट में आये दो बच्चे भी घायल हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में पीएचसी में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लोग इसे चक्रवात कह रहे थे. इसे मात्र 100 मीटर की लंबाई व 100 मीटर की चौड़ाई में देखा गया.
चक्रवात में अजय यादव, राजेंद्र शर्मा सहित कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं पेट्रोल पंप के पांच रिफलरों में से दो तो गिर गये तथा अन्य को भी क्षति हुई. अलीनगर प्रखंड पर देर शाम तक किसी को अहसास नहीं था कि क्या होनेवाला है. पहले हल्की बारिश हुई.
इसके बाद आये चक्रवात ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. दोनों जख्मी बच्चे अजय यादव की पुत्री 9 वर्षीय मनिता कुमारी व पुत्र 5 वर्षीय अजित कुमार बताये जाते हैं. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गयी. घटना के बाद लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement