बेतिया. सभापति जनक साह ने कहा कि अविश्वास में सच्चई की जीत हुई है.
विपक्षी पार्षदों ने जिस तरह का गुड़ागर्दी सदन के दौरान दिखाया है. उसका जवाब सदन में उपस्थित सदस्यों ने वोट के माध्यम से दे दिया है. शहर के आम जनता की यह जीत है. उन पर झूठा आरोप लगा कर विरोधी पार्षदों ने बदनाम करने की कोशिश की है.