मुंबई: स्थानीय पुलिस ने 32 वर्षीय एक महिला की ओर से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीडन के एक मामले में राधे मां को समन जारी किया है. पुलिस ने आज बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई से बाहर गयीं राधे मां के कल शहर में लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया.
Advertisement
”राधे मां” को समन जारी, शुक्रवार को किया जाएगा बयान दर्ज
मुंबई: स्थानीय पुलिस ने 32 वर्षीय एक महिला की ओर से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीडन के एक मामले में राधे मां को समन जारी किया है. पुलिस ने आज बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई से बाहर गयीं राधे मां के कल शहर में लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया. कांदिवली […]
कांदिवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद पवार ने कहा, ‘‘कल रात राधे मां को समन किया गया. शुक्रवार को उनका बयान दर्ज किया जाएगा.’’ पुलिस ने बताया कि राधे मां शहर वापस आ गयीं हैं और फिलहाल वह दक्षिण मुंबई में हैं.
पुलिस के मुताबिक कांदिवली की महिला ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उसके ससुरालवालों को उकसाया था कि उससे दहेज मांगें. ससुरालवाले कई साल से राधे मां के अनुयायी हैं.पुलिस ने मामले में छह लोगों को समन किया था. वे लोग आज पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.
पवार ने कहा, ‘‘छह आरोपियों के अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने आने की उम्मीद है.’’ पुलिस ने पिछले सप्ताह राधे मां और महिला के ससुरालवालों सहित अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी. महिला ने दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया था.
पवार ने बताया था कि पुलिस शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच के लिए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि सभी सात आरोपियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और दहेज उन्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement