चंद्रपुरा : डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्लांट के प्रशासनिक विभाग (सतर्कता) के कार्यालय अधीक्षक अरविंद झा (42) की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. श्री झा अपनी मोटरसाइकिल से बोकारो से चंद्रपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान दुगदा स्थित विनोद चौक के समीप सड़क पर बैठी एक गाय से उनकी मोटरसाइकिल टकरा […]
चंद्रपुरा : डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्लांट के प्रशासनिक विभाग (सतर्कता) के कार्यालय अधीक्षक अरविंद झा (42) की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. श्री झा अपनी मोटरसाइकिल से बोकारो से चंद्रपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान दुगदा स्थित विनोद चौक के समीप सड़क पर बैठी एक गाय से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. इससे वे बाइक से काफी दूर जा गिरे. सिर में चोट लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना देर रात होने के कारण वे घटनास्थल पर सड़क किनारे गिरे रह गये. तड़के साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर गिरा देखा. बगल में उनका मोबाइल भी गिरा हुआ था. उनके मोबाइल से कॉल करने पर उनके मित्र व डीवीसी के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. तत्काल उन्हें उठा कर डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रोजेक्ट हेड सहित कई अधिकारी पहुंचे अस्पताल : इधर, घटना की सूचना मिलते ही चंद्रपुरा अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी.
सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन शाह, वरीय अपर निदेशक तपन अधिकारी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दुगदा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. श्री झा की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी पत्नी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री, एक पुत्र सहित वृद्ध मां को छोड़ गये हैं. अरविंद झा मूलत: बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव के रहने वाले थे.