11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्फेशन दिमाग के विंडो खोलता है

बालीडीह : अपनी गलती स्वीकार करने से दिमाग के विंडो खुलते हैं. ईश्वर से कुछ भी छिपाना मुमकिन नहीं. सत्य हमेशा बल प्रदान करता है. डर मिटाता है. ये बातें दपू रेलवे बोकारो आरपीएफ जवानों को संबोधित करते हुए आद्रा मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने आरपीएफ बैरक में कही. शेर की तरह काम […]

बालीडीह : अपनी गलती स्वीकार करने से दिमाग के विंडो खुलते हैं. ईश्वर से कुछ भी छिपाना मुमकिन नहीं. सत्य हमेशा बल प्रदान करता है. डर मिटाता है. ये बातें दपू रेलवे बोकारो आरपीएफ जवानों को संबोधित करते हुए आद्रा मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने आरपीएफ बैरक में कही.
शेर की तरह काम करें : सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि 1957 से आरपीएफ की जवाबदेही बढ़ायी जाती रही है. पावर भी मिलता रहा है. हम संख्या में भले कम हैं, इसके लिए रोना रोने से अच्छा है, शेर की तरह काम करें. जब एक शेर भीड़ में घुसता है तो सैकड़ों की भीड़ में भी अकेला काफी होता है. कहा : स्वस्थ भोजन से शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिन आदि की पूर्ति होती है.
इसके लिए भोजन के साथ-साथ सफाई आदि पर ध्यान नहीं देने से जवानी के स्वास्थ्य को बेच कर कमाया गया पैसा, बुढ़ापे में स्वास्थ्य को ठीक करने में खर्च हो जायेगा. मौके पर आरपीएफ ओसी एसके सिन्हा, एसीसी कुमार राजीव, सीसी एबी बर्धन, संजीव कुमार, लाला बहादुर, संगीता कुमारी, डी सीआइबी केएस राठौर, एसआइबी के केएन पांडेय, एसडी प्रसाद सहित अन्य आरपीएफ जवान उपस्थित थे.
10 दिनों में जवानों की कमी हो जायेगी दूर : प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ एएससी श्री कमल सिंह ने कहा कि बोकारो में आरपीएफ जवानों की कमी 10 दिनों में पूरी कर ली जायेगी. स्टेशन की उपयुक्त जांच के लिए स्कैनर लगाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जल्द ही इस पर कार्य होगा.
साथ ही कहा कि नक्सली घटना आदि के लिए ज्वाइंट पेट्रोलिंग होती है. इसके साथ ही कहा कि आरपीएफ द्वारा रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा सहयोग के लिए जारी नंबर पर लोगों का भरोसा जग रहा है. कहा कि जवानों के लिए एक्वागार्ड आदि की जल्द ही व्यवस्था की जायेगी. सुविधाओं के लिए जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें