22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचने के विवाद में फायरिंग, पांच जख्मी

शराब दुकान मालिकों ने मारी गोली, विरोध में सड़क आरा/सहार : कई दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार की सुबह पेहराप गांव में गोलीबारी की घटना में बदल गया. पेरहाप गांव के एक लाइसेंसी शराब दुकानदार ने देशी शराब बेचने के दौरान उपजे विवाद में पांच दलितों को गोली मार दी, जिसमें 30 वर्षीया […]

शराब दुकान मालिकों ने मारी गोली, विरोध में सड़क

आरा/सहार : कई दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार की सुबह पेहराप गांव में गोलीबारी की घटना में बदल गया. पेरहाप गांव के एक लाइसेंसी शराब दुकानदार ने देशी शराब बेचने के दौरान उपजे विवाद में पांच दलितों को गोली मार दी, जिसमें 30 वर्षीया महिला भी शामिल है. गोली से जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गोलीबारी की घटना से पूर्व आरोपित व उसके गुर्गो ने दो घरों में आग भी लगा दी और फरार हो गये.

इस घटना के बाद घायल लोगों के परिजन व अन्य ग्रामीण उग्र हो गये और आरा-सहार मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह व चौरी थाना पुलिस व नारायणपुर थाना पुलिस सहित चार थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया.

इस दौरान सहार थाना पुलिस ने करीब एक घंटे के अंदर ही गोलीबारी की घटना को अंजाम देनेवाले पेहराप गांव निवासी शंभु शरण राय के पुत्र अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ही जाम हट सका. इधर महिला समेत अन्य घायलों का सदर अस्पताल में देर शाम तक इलाज चल रहा था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें