Advertisement
गया के 12 नेता करेंगे पीएम की अगवानी
गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विमान (बीबीजी) से 12:45 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी सांसद हरि मांझी, विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विधायक वीरेंद सिंह, विधायक डॉ श्यामेदव पासवान, विधायक डॉ प्रेम कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह, […]
गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विमान (बीबीजी) से 12:45 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी सांसद हरि मांझी, विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विधायक वीरेंद सिंह, विधायक डॉ श्यामेदव पासवान, विधायक डॉ प्रेम कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल करेंगे. साथ ही, बिहार सरकार की ओर से प्रोटोकॉल के तहत एक वरीय अधिकारी भी उनकी अगवानी में मौजूद रहेगा.
एयरपोर्ट से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की सुरक्षा में नयी दिल्ली से लाये गये बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू कार से गांधी मैदान पहुंचेंगे. गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली को पीएम मोदी एक घंटे तक संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने अलर्ट किया है कि एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करनेवाले नेताओं को गांधी मैदान के मंच पर जाने नहीं दिया जायेगा.
आसमान में मोदी करेंगे भोजन : 2:05 बजे पीएम वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 2:20 बजे एयरपोर्ट से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उड़ान भरने के दौरान ही उनके लंच के लिए व्यवस्था की गयी है. करीब 3:30 बजे वह नयी दिल्ली पहुंच जायेंगे.
विमान की सुरक्षा में लगाये गये दारोगा सहित आठ जवान : पीएम के विमान की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिस पदाधिकारी सहित दो सेक्शन पुलिस की तैनाती रनवे पर की गयी है.
पीएम मोदी को मानव बम से खतरा है. इस बाबत पीएम के पास किसी भी व्यक्ति को जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया है. इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि स्पेशल ब्रांच के एक डीएसपी विमान के कैप्टन के सहयोग से विमान की जांच करेंगे और जांच के बाद उसके रिपोर्ट से संबंधित एक कॉपी विमान में मौजूद संबंधित अधिकारी को देंगे.
अगर विमान में भरा गया ईंधन तो लिया जायेगा तेल का नमूना : विशेष परिस्थिति में अगर पीएम के विमान में ईंधन भरा जाता है, तो विमान के कैप्टन द्वारा स्पेशल ब्रांच के डीएसपी की उपस्थिति में ईंधन का नमूना लिया जायेगा और एयर हेड क्वार्टर के निर्देश के आलोक में उसे सुरक्षित रखा जायेगा. अगर एयरपोर्ट पर नगर विमानन महानिदेशक अनुपस्थित रहेंगे, तो तेल के नमूने को डीएम को सौंप दिया जायेगा. इस नमूने को एक माह तक सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.
एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ की निगरानी : पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के पूरब फनल एरिया (चहारदीवारी के अंदर) में सीआरपीएफ के जवान व पश्चिम फनल एरिया में जिला पुलिस की टीम लगातार निगरानी रखेगी.
प्रोक्सीमेंट एरिया में हथियार के साथ नहीं रहेंगे पुलिसकर्मी : पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी द्वारा एयरपोर्ट पर चिह्न्ति किये गये प्रोक्सीमेंट एरिया में एक भी पुलिसकर्मी हथियार के साथ ड्यूटी नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement