17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के हालात देख होती है तकलीफ : मंत्री

नयी व्यवस्था : एसएल इंफ्रा के साथ करार, छह माह बाद कंपनी साफ करेगी कचरा रांची : राजधानी का कूड़ा मुंबई की कंपनी एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के हवाले करने के लिए रांची नगर निगम ने शनिवार को करार किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कंपनी के जीएम पार्थो प्रदीप को करार (एलओआइ) से […]

नयी व्यवस्था : एसएल इंफ्रा के साथ करार, छह माह बाद कंपनी साफ करेगी कचरा
रांची : राजधानी का कूड़ा मुंबई की कंपनी एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के हवाले करने के लिए रांची नगर निगम ने शनिवार को करार किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कंपनी के जीएम पार्थो प्रदीप को करार (एलओआइ) से संबंधित कागजात सौंप कर प्रक्रिया पूरी की.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शहर की स्थिति ऐसी हो गयी है कि हर गली या सड़क पर कूड़ा का दर्शन जरूर होता है. इसे देखकर मन में तकलीफ होती है. यह सिर्फ रांची नगर निगम की कमी से ही नहीं, बल्कि आम जनता की लापरवाही के कारण भी होता है.
30 माह में बिजली प्लांट का निर्माण करेगी कंपनी
कार्यक्रम में एसएल इंफ्रा के जीएम पार्थ प्रतिम ने कहा कि कंपनी छह माह के अंदर शहर की सफाई व्यवस्था को अपने हाथों में ले लेगी. इसके बाद कंपनी का पूरा ध्यान कूड़ा निस्तारण पर होगा. 30 माह के अंदर ङिारी में प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कर लेगी. इस कूड़े से कंपनी प्रतिदिन 11 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.
निगम के साथ 60-40 के रेशियो पर प्लांट लगायेगी कंपनी
करार के मौके पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि कंपनी के साथ निगम का समझौता 60-40 के रेशियो पर प्लांट निर्माण का होगा. इसके तहत कंपनी जितने की राशि से प्लांट का निर्माण करेगी. उसमें निगम की भागीदारी 60 प्रतिशत व कंपनी की भागीदारी 40 प्रतिशत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें