पटना : भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि नीतीश सरकार अपराधियों की संरक्षक बन गयी है. जंगलराज टू का टेलर लोगों ने गुरुवार को देखा. वे शुक्रवार को अविनाश हत्याकांड के विरोध में भाजपा महानगर इकाई की ओर से पीरमुहानी मोड़ पर आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन को बाध्य होगी.
मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर शनिवार की दोपहर तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. धरना को पालीगंज की विधायक उषा विद्यार्थी, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने भी संबोधित किया.
भाजपा वालों ने ही करायी अविनाश की हत्या : राबड़ी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा वालों ने ही अविनाश की हत्या करायी है. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने आयीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश रचते रही है. यह काम भी उसी का है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी जताया शोक
पटना. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अविनाश कुमार की हत्या पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि अविनाश एक ऊर्जावान भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. सांसद ने सरकार से अविनाश के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करके सजा दिलाने व परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद : रालोसपा
पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा नेता अविनाश की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. इससे साफ होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. इससे नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खुल गयी है.