Advertisement
चीनी आपूर्तिकर्ता को डिफॉल्टर घोषित कर ब्लैक लिस्टेड करें
मंत्री सरयू राय ने खाद्य सचिव को लिखा पत्र रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव से कहा है कि चीनी आपूर्तिकर्ता (वारणा शुगर) ने निविदा प्रपत्र व एकरारनामा के प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है. कंपनी को प्रति माह 70,196 क्विंटल चीनी की आपूर्ति करनी है. पर तीन माह (मई से […]
मंत्री सरयू राय ने खाद्य सचिव को लिखा पत्र
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव से कहा है कि चीनी आपूर्तिकर्ता (वारणा शुगर) ने निविदा प्रपत्र व एकरारनामा के प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है. कंपनी को प्रति माह 70,196 क्विंटल चीनी की आपूर्ति करनी है. पर तीन माह (मई से 24 जुलाई) में केवल 20,842 क्विंटल चीनी ही आपूर्ति की गयी.
वहीं सभी जिलों में चीनी नहीं पहुंची है. इसलिए यह जरूरी है कि इस चीनी कंपनी को डिफॉल्टर घोषित कर इसे ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में डालें) किया जाये. वहीं इसके साथ आगे चीनी की आपूर्ति नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया जाये. विलंब से की गयी आपूर्ति को स्वीकार करना या न करना विभाग के विवेक पर निर्भर है.
मंत्री ने टेंडर की शर्त के हवाले से लिखा है कि समय पर आपूर्ति न करने या अपना उत्तरदायित्व पूरा न करने पर क्रेता (विभाग) को कंपनी की सिक्यूरिटी डिपॉजिट जब्त कर लेने तथा एकरारनामा रद्द कर देने का विधि सम्मत अधिकार है.
लगातार कम होती चीनी की कीमतों का हवाला देते हुए श्री राय ने लिखा है कि वारणा शुगर से चीनी खरीद संबंध निविदा रद्द कर ई-टेंडर या राज्य खाद्य निगम से चीनी खरीदने पर राज्य को काफी बचत होगी.
गौरतलब है कि विभाग में कोल्हापुर की चीनी मिल सह आपूर्ति कंपनी वारणा शुगर से चीनी खरीद का मामला काफी विवादास्पद हो गया है. कंपनी राज्य सरकार को 33.55 रु प्रति किलो (पैक करने की कीमत दो रु प्रति किलो को छोड़) की दर से चीनी दे रही है.
मंत्री ने लिखा है कि चीनी की कीमतों में गिरावट जारी रही, तो पीडीएस में चीनी की कीमत खुले बाजार से महंगी साबित होगी. ऐसी परिस्थिति में विभाग का समुचित हस्तक्षेप जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement