नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) को भारत में इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज गूगल के कथित अनुचित व्यापार व्यवहार्य से जुडे मामले पर निर्णय करने में ‘कुछ और समय’ लगेगा. नियामक को अपनी जांच इकाई से इस मामले पर विस्तृत जांच रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी है. गूगल से जुडे मामले की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सीसीआइ चेयरमैन अशोक चावला ने आज कहा कि अंतिम निर्णय करने में कुछ समय लगेगा.
उन्होंने कहा, ‘प्रक्रिया थोडी लंबी है. यह एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है. हमें इस मामले में शामिल पक्षों की बात सुननी है और इसके बाद निर्णय किया जाएगा. इसमें कुछ और समय लगेगा.’ सीसीआइ को 2011 में पहली बार गूगल के खिलाफ एक शिकायत मिली थी और वह पिछले तीन साल से सर्च इंजन क्षेत्र में गूगल द्वारा अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के आरोपों की जांच कर रहा है. गूगल के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह खोज परिणामों में अपने खुद के उत्पादों का पक्ष लेता है और बाकी को छांट देता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.